RAIPUR SEX RACKET BUSTED : रायपुर के 2 बड़े होटलों में सेक्स रैकेट का खुलासा ! बंगाल-ओडिशा से लाई जाती थीं लड़कियां

RAIPUR SEX RACKET BUSTED : Sex racket busted in 2 big hotels of Raipur! Girls were brought from Bengal-Odisha
रायपुर, 18 मई 2025। RAIPUR SEX RACKET BUSTED राजधानी रायपुर में एक बार फिर देह व्यापार के धंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। गंज थाना पुलिस ने दो होटलों में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 11 युवतियां और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।
दो होटलों पर एकसाथ दबिश
RAIPUR SEX RACKET BUSTED पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर के कुछ होटलों में बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के नहरपुरा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल में छापेमारी की। दबिश के दौरान दोनों स्थानों से 11 युवतियां और 4 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।
होटल की रिसेप्शनिस्ट भी शामिल
RAIPUR SEX RACKET BUSTED पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दोनों होटलों की महिला रिसेप्शनिस्ट को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा से लड़कियां रायपुर लाई जाती थीं, जिन्हें स्थानीय दलालों के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था।
होटल मालिकों पर भी मामला दर्ज
गंभीर बात यह है कि इस अनैतिक धंधे में होटलों का भी सीधा सहयोग पाया गया है। पुलिस ने दोनों होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया है और पीटा (PITA) एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई से फैली हलचल
RAIPUR SEX RACKET BUSTED इस कार्रवाई के बाद रायपुर के होटल व्यवसायियों में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।