Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोक एवं आदिवासी अबूझमाड़िया नृत्य की प्रस्तुति 14 अगस्त को

रायपुर: आजादी की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2021 को संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व, महंत घासीदास संग्रहालय परिसर, रायपुर स्थित सभागार में देशभक्ति पर आधारित छत्तीसगढ़ के लोक एवं आदिवासी अबूझमाड़िया नृत्य, संतु राम नुरेटी एवं साथी कलाकार, नारायणपुर द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम संध्या 6 बजे से प्रस्तुति होगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एव दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के सहयोग किया जा रहा है। वर्चुअल कार्यक्रम को www.cgculture.in, twitter- @culture_deptt, https://www.facebook.com/profile.php?id=100005406315417 पर देखा जा सकता है।

Share This: