Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : वेलकम डिस्लरी को नोटिस, आबकारी आयुक्त ने किया निरीक्षण

RAIPUR NEWS: Notice to Welcome Disillary, Excise Commissioner inspected

रायपुर। आगामी विधान सभा निर्वाचन -२०२३ में स्वतंत्र एवं निस्पच्छ चुनाव हेतु आयोग द्वारा जारी निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा आज दिनांक १ नवम्बर २०२३ को ज़िला मूँगेली में अवस्थित आसवनी भाटिया वाईन्स एवं बिलासपुर में अवस्थित वेलकम डिस्टलरी का आकस्मिक दौरा किया गया .

इस दौरान उन्होंने स्पिरिट रूम , स्टॉक रूम , बॉटलिंग प्लांट को देखा , समस्त रजिस्टर को नियमानुसार संघारित कर अपडेट रखने , सभी सीसीटीवी कैमरा द्वारा प्लांट की २४/७ निगरानी करने , कैमरों का १५ दिन तक बैकअप रखने , बूम बैरियर ऑथोराइज्ड पर्सन द्वारा ही खोले जाने हेतु निर्देशित किया .प्लांट में अग्नि शमन यंत्र की वैलिडिटी चेक करने डिस्लरी प्रभारी को निर्देशित किया .पलांट में तैनात central आर्म्ड फ़ोर्सेज़ से भी उन्होंने चर्चा कर आयोग की मंशानुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित किया .

आयुक्त आबकारी द्वारा वेलकम डिस्टलरी के बॉटलिंग प्लांट में पर्याप्त साफ़ सफ़ाई ना होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए डिस्टलर को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया

आयुक्त द्वारा विदेशी मदिरा दुकान सरगाँव ज़िला मूँगेली , मदिरा दुकान सिमगा ज़िला बलोदाबाजार, रायपुर की तात्या पारा और एवं कटोरटालाब दुकान का भी आकस्मिक निरीषण कर स्टॉक का वेरिफिकेशन कराया , समस्त मदिरा को स्कैनर के माध्यम से बिक्री करने , निर्धारित मात्रा में विक्रय करने तथा नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान के स्टाफ़ के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया . आयुक्त ने दर सूची और स्टॉक को ठीक से प्रदर्शित करने निर्देशित किया गया. आयुक्त के दौरे पर मुख्यालय के वरिष्ठ आबकारी अधिकारी भी उनके साथ रहे .

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: