chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR PM VISIT : पीएम मोदी के दौरे और नए विधानसभा भवन लोकार्पण को लेकर बैठक कल

RAIPUR PM VISIT : Meeting tomorrow regarding PM Modi’s visit and inauguration of new assembly building

रायपुर, 15 सितंबर 2025। नए विधानसभा भवन के लोकार्पण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राजधानी में एक बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह, दोनों डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा सहित वित्त मंत्री ओपी चौधरी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन की शिफ्टिंग प्रक्रिया और उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी। पीएम मोदी 31 अक्टूबर को प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं और संभावना है कि वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और वर्तमान में आंतरिक साज-सज्जा का काम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार 30 सितंबर को पीडब्ल्यूडी, विधानसभा सचिवालय को भवन हस्तांतरित कर देगा, इसके बाद सचिवालय की शिफ्टिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

बैठक में उद्घाटन समारोह में आमंत्रित अतिथियों की सूची पर भी चर्चा होगी। इसमें नगरीय निकाय, जिला और जनपद के पदाधिकारी, राज्य अलंकरण सम्मान प्राप्त व्यक्ति, पद्मश्री और कला-साहित्य क्षेत्र के विभूतियां शामिल होंगी। समारोह में लगभग 5 हजार लोगों को आमंत्रित करने की योजना है।

नवा विधानसभा भवन में डोम तैयार किया जा रहा है और पीएम मोदी वहां संबोधित करेंगे। इसके अलावा नए भवन में आदिवासी संग्राहलय का उद्घाटन भी पीएम करेंगे, जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बैठक में इस उद्घाटन और अन्य तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी।

 

 

 

 

 

Share This: