सफाई को लेकर सख्त हुआ रायपुर नगर निगम, जेल रोड में बाहर मलमा फेंकने पर एक व्यक्ति पर लगया 2000 रूपये का जुर्माना
रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रतिदिन निरन्तर जारी है. आज नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में जेल रोड में बाहर मलमा डाले जाने की जनशिकायत मिलने पर नगर निगम अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 2 कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे के निर्देश पर नगर निगम जोन 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया ने जोन 2 के तहत जेल रोड का निरीक्षण किया.
इस दौरान जेल रोड में बाहर मलमा फेंके जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी. इस पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित नागरिक संतोष साहू पर बाहर मलमा फेंके जाने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 2000 रूपये जुर्माना किया एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया.