chhattisagrhTrending Now

गीले और सूखे कचरे पर निगम सख्त, लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई

रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के तहत सभी 70 वार्डों में गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर पृथक करके निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने लगातार घर – घर जाकर जनजागरण अभियान समाजहित में पर्यावरण सुधार जनसहभागिता के माध्यम से करने जागरूक बनाया जा रहा है.

इस अभियान का नियमित निरीक्षण जोन कमिश्नरगण जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण कर रहे हैँ. आज डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अभियान के दौरान नगर निगम जोन 4 के तहत पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के नूरानी चौक के समीप हॉस्टल गली में सूखा एवं गीला कचरा मिक्स करके दिया जाना पाकर जोन 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर ने सम्बंधित सरस्वती निवास गर्ल्स हॉस्टल पर भविष्य के लिए सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके देने की स्पष्ट समझाईश देते हुए 500 रूपये का जुर्माना किया. नागरिकों, दुकानदारों, व्यापारियों से अपने घर, दुकान, संस्थान का गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर निगम सफाई वाहन में सफाई मित्र को देने का एक बार पुनः विनम्र आव्हान समाज हित में पर्यावरण सुधार की दृष्टि से किया गया है.

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: