RAIPUR MAYOR APPEAL : Mayor Meenal Choubey appeals to buy houses and shops only at legal and approved locations
रायपुर, 31 अगस्त 2025। रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने शहरवासियों से अपील की है कि वे मकान या दुकान खरीदते समय केवल उन्हीं स्थलों का चयन करें, जो नगर निगम से स्वीकृत और नियमों के अनुरूप हों। उन्होंने कहा कि नागरिकों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि जहाँ वे संपत्ति ले रहे हैं, वहाँ पार्किंग और मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हो, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
महापौर चौबे ने यह भी कहा कि किसी भी स्थान पर मकान अथवा दुकान खरीदने से पहले संबंधित स्थल का लैंड यूज़ (भूमि उपयोग), स्वीकृति और वैधता की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए। इससे नागरिकों को आगे चलकर कानूनी कार्रवाई या असुविधा से बचने में मदद मिलेगी।

बूढ़ातालाब चौपाटी पर 3 दुकानें सीलबंद
महापौर मीनल चौबे रविवार को एमआईसी सदस्यों, जोन 4 अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बूढ़ातालाब चौपाटी पहुँचीं। निरीक्षण के दौरान वहाँ बनी 50 दुकानों में से 3 दुकानें खुली पाई गईं। महापौर ने पाया कि वहाँ भारी गंदगी और साफ-सफाई का अभाव था, साथ ही पार्किंग प्रबंधन की भी कोई व्यवस्था नहीं थी।
इस पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग ने जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के निर्देश पर मौके पर ही 3 दुकानों को ताला लगाकर सीलबंद कर दिया।
महापौर ने स्पष्ट कहा कि नगर निगम जनता की भावनाओं और अपेक्षाओं के साथ खड़ा है और नियम विरुद्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
