RAIPUR ODI TICKET PRICE : India-SA ODI Raipur, when will the tickets be available, how much will they cost, special discount for students…
रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा और इसी दिन विश्व दिव्यांग दिवस भी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी।
स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत –
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने इस बार टिकटों की कीमतों में कटौती की है।
– स्टूडेंट टिकट: ₹800 (पहले ₹1000)
– एक स्टूडेंट अपनी ID दिखाकर केवल एक टिकट खरीद सकेगा।
अन्य दर्शकों के लिए टिकट दरें –
लोअर और अपर स्टैंड्स के टिकट ₹1500 से ₹3500 तक रखे गए हैं।
प्रीमियम और VIP सेगमेंट के टिकट :
– सिल्वर: ₹6000
– गोल्ड: ₹8000
– प्लैटिनम: ₹10000
– कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹20000
टिकट कहां और कब मिलेंगे? –
• ऑनलाइन टिकट : 22 नवंबर से www.ticketgini.in
पर उपलब्ध
• फिजिकल टिकट : 24 नवंबर से रायपुर इंडोर स्टेडियम में
दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था –
3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर क्रिकेट संघ दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क मैच दिखाएगा। उनके लिए बस की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वे आसानी से स्टेडियम पहुंच सकें।
