Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर – निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शुरू… इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. जोकि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक जारी. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित शिव डहरिया,मंत्री मोहम्मद अकबर,मंत्री ताम्रध्वज साहू,मंत्री रुद्र गुरू भी बैठक में हुई शामिल।
इस बैठक के दौरान आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी पुनिया सभी पर्यवेक्षकों को चुनाव में किस तरह से जीत हासिल की जाए, किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएं. सरकार की योजनाओं का किस तरह प्रचार प्रसार करें और स्थानीय विषयों पर किस तरह बातचीत करें. इन सभी विषयों को जोड़कर टिप्स भी दे सकते हैं.आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव से उसकी रूपरेखा तैयार करने दोनों ही राजनीतिक दल जुटे हुए हैं और यही कारण है कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है

Share This: