RAIPUR NEWS : Raipur hotel ruckus, four accused arrested, liquor brought from outside seized
रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके के एक होटल में हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तेलीबांधा पुलिस ने होटल प्रबंधन से मारपीट और गालीगलौज करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर शांति भंग और गालीगलौज की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
होटल में मचाया उत्पात
जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर को भिलाई निवासी मनवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, माहिन हीरा और आकांक्षा शर्मा नाम के दो कपल्स होटल पहुंचे थे। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी और अपने कमरों में लगेज मंगवाया। जब होटल स्टाफ ने सामान की जांच की, तो उसमें हरियाणा और गोवा निर्मित शराब की पेटियां और बियर मिलीं।
होटल प्रबंधन ने नियमों का हवाला देकर शराब कमरे में ले जाने से मना किया। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज और धक्कामुक्की शुरू कर दी। होटल मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने तत्काल पुलिस और आबकारी विभाग को शिकायत दी।
पुलिस ने की गिरफ्तारी, आबकारी विभाग नदारद
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने होटल के नियमों को दरकिनार कर झगड़ा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के साथ चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल शराब और आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं।
वहीं, आबकारी विभाग पर कार्रवाई न करने के सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों ने सफाई दी है कि शराब और आरोपी पुलिस कब्जे में होने की वजह से आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं हो पाई।
गलत जानकारी देकर की थी बुकिंग
होटल प्रबंधन का कहना है कि अविवाहित जोड़ों को कमरे किराए पर नहीं दिए जाते हैं। लेकिन युवती माहिन हीरा ने 16 सितंबर को ऑनलाइन दो कमरे बुक करते समय कपल्स की जानकारी नहीं दी थी। इसी कारण प्रबंधन को धोखे में रखा गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
