RAIPUR FASHION DESIGNER ATTACK : बॉयफ्रेंड को लेकर लड़कियों में गैंगवार ! फैशन डिजाइनर को घर में घुसकर पीटा, लाखों का माल ले उड़ीं”

RAIPUR FASHION DESIGNER ATTACK : Gang war among girls over boyfriend! Fashion designer beaten up in house, goods worth lakhs stolen”
रायपुर। RAIPUR FASHION DESIGNER ATTACK राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां छह युवतियों ने मिलकर एक महिला फैशन डिजाइनर के घर में घुसकर न केवल मारपीट की, बल्कि गहने, नकदी और मोबाइल भी लूट ले गईं। मामला बॉयफ्रेंड को लेकर आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, सभी फरार हैं।
RAIPUR FASHION DESIGNER ATTACK ओडिशा के बलांगीर की मूल निवासी पीड़िता रहनुमा नाजिर पिछले सात वर्षों से रायपुर के भावना नगर में रहकर फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने लिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू—all निवासी कोरबा—के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये सभी रायपुर में किराए के मकान में रहती हैं।
नहा रही थी, तभी घुस गईं आरोपी युवतियां
पीड़िता के अनुसार, 3 अप्रैल की शाम वह अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी, तभी आरोपी युवतियां जबरन घर में घुस गईं। कोमल जैन समेत सभी ने दरवाजा तोड़ा और दिव्या धुरेजा ने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर तोड़ दिया। इसके बाद रहनुमा को बाल पकड़कर खींचते हुए बाहर निकाला गया और सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
चोरी कर ले गईं गहने, मोबाइल, नकदी
मारपीट के दौरान पीड़िता की गले से सोने की चेन छीन ली गई, साथ ही घर में रखी पांच अंगूठियां, एक सोने की चेन, 30 हजार नकद और एक iPhone भी ले गईं। आरोपितों ने पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना के समय घर में मौजूद उसकी सहेली चंचल आहूजा ने जब विरोध किया, तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया गया।
बॉयफ्रेंड को लेकर था विवाद
RAIPUR FASHION DESIGNER ATTACK सूत्रों के अनुसार, मारपीट की जड़ एक युवक आदर्श अग्रवाल और विकास अग्रवाल को लेकर उपजे विवाद में है। आरोप है कि इनमें से एक युवती का ब्रेकअप हो चुका था, बावजूद इसके वह युवक की पर्सनल लाइफ में दखल दे रही थी। इसी बात को लेकर आपसी कहासुनी बढ़ी और कथित उकसावे पर रहनुमा के साथ हमला कर दिया गया।
पुलिस ने सभी आरोपित युवतियों के खिलाफ धारा 452, 294, 506, 323, 427, 379 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।