Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR FAKE CARDIOLOGIST : फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, बिना डिग्री-लाइसेंस क्लीनिक चला रहा था डॉक्टर वसी खान

RAIPUR FAKE CARDIOLOGIST : Collector takes big action against fake cardiologist, Dr. Wasi Khan was running a clinic without a degree or license

रायपुर। RAIPUR FAKE CARDIOLOGIST छत्तीसगढ़ की राजधानी में फर्जी डॉक्टरों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे। एम्स और मेकाहारा जैसे बड़े अस्पतालों के सामने एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर वर्षों से क्लीनिक चला रहा था, और अब तक स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे बैठा था। जिला दंडाधिकारी गौरव सिंह ने इस फर्जी डॉक्टर पर शिकंजा कसते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

क्या है मामला?

RAIPUR FAKE CARDIOLOGIST डॉ. वसी खान, जो कि द्वितीय तल, लक्ष्मी मेडिकल हॉल, एम्स परिसर के नजदीक टाटीबंध में क्लीनिक चला रहा था, खुद को कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) बताता था। लेकिन न तो उसके पास छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद में कोई पंजीयन था, न ही नर्सिंग होम एक्ट के तहत कोई लाइसेंस। इस फर्जी डॉक्टर की करतूत की शिकायत छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद, रायपुर के रजिस्ट्रार ने 3 अप्रैल को की थी, जिसके बाद जांच कर यह कार्रवाई की गई।

कलेक्टर ने क्या कहा?

RAIPUR FAKE CARDIOLOGIST जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बिना पंजीयन के चिकित्सकीय कार्य करना नियम विरुद्ध है और इससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ती है। ऐसे में नर्सिंग होम एक्ट 2010 के तहत डॉ. वसी खान पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, उन्हें अपना क्लीनिक तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

कौन है वसी खान?

RAIPUR FAKE CARDIOLOGIST डॉ. वसी खान ने लक्ष्मी मेडिकल हॉल, एम्स परिसर के नजदीक टाटीबंध में एक प्राइवेट क्लीनिक खोल रखा था, जहां वह खुद को हृदय रोग विशेषज्ञ बताकर मरीजों का इलाज कर रहा था। बिना पंजीयन और डिग्री के इस तरह से मरीजों को गुमराह करना सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है।

अब क्या आगे?

RAIPUR FAKE CARDIOLOGIST डॉ. वसी खान को 20 हजार रुपये का जुर्माना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के कार्यालय में जमा करना होगा। साथ ही, भविष्य में बिना पंजीयन के चिकित्सकीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

 

 

 

 

 

 

Share This: