CG BREAKING : कांग्रेस शासन में कस्टम मिलिंग घोटाले का पूरक चालान EOW ने किया पेश

CG BREAKING : EOW presents supplementary challan in custom milling scam during Congress rule
रायपुर, 6 अक्टूबर. ईओडब्ल्यू ने आज कांग्रेस शासन के दौरान हुए कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले को लेकर विशेष कोर्ट में पहला पूरक चालान पेश किया। यह चालान लगभग 1,500 पेज का है।
पूरक चालान में पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा और होटल कारोबारी अनवर ढेबर के खिलाफ आरोप शामिल हैं। यह घोटाला करीब 147 करोड़ रुपए का बताया गया है।
वर्तमान में टूटेजा और ढेबर शराब घोटाले को लेकर ईडी की गिरफ्त में हैं। पहले चरण में ईओडब्ल्यू ने मनोज सोनी और राइस मिलर रौशन चंद्राकर के खिलाफ प्रथम चालान भी पेश किया था।
इसके अलावा, ईओडब्ल्यू अभी रामगोपाल अग्रवाल की तलाश कर रही है। स्पेशल कोर्ट में पेश किए गए इस चालान के बाद मामले की जांच और अधिक तीव्र हो गई है, और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है।