DAGA COLLAGE DEEKSHARAMBH SAMAROH : जीवन में लक्ष्य तय कर ऊंची उड़ान भरें, दीक्षारंभ समारोह में IAS शारदा वर्मा की सीख

Date:

DAGA COLLAGE DEEKSHARAMBH SAMAROH : Set a goal in life and fly high, IAS Sharda Verma’s teachings at the initiation ceremony

रायपुर। कचहरी चौक स्थित प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, शारदा वर्मा (IAS) रहीं, जबकि अध्यक्षता शासी निकाय अध्यक्ष अजय तिवारी ने की।

समारोह का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। अपने उद्बोधन में वर्मा ने छात्राओं से कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर, समय की कीमत समझते हुए, उच्च शिक्षा प्राप्त करें और उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करें। उन्होंने सोशल मीडिया की बढ़ती दखलंदाजी से सावधान रहने और माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने की सीख दी।

उन्होंने कहा, “मन और तन स्वस्थ रहेगा, तो लक्ष्य प्राप्त करना आसान होगा।” उन्होंने छात्राओं को दैनिक दिनचर्या तय कर मेहनत के साथ अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मदन लाल तालेड़ा, डॉ. सुरेश शुक्ला, राज किशोर नत्थानी, हरि वल्लभ अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. संगीता घई, डॉ. गायत्री शर्मा सहित महाविद्यालय का स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...