Raipur Crime News: इस होटल में बैंक वर्क के नाम पर में चल रहा था जुए का खेल, पुलिस ने छापेमारी कर 11 आरोपी को किया गिरफ्तार

Date:

Raipur Crime News: पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के गुरूनानक चौक स्थित होटल शुभम पैलेस में छापेमारी करके एक कमरे में जुआ खेलने के आरोप में 11 आरोपियों को पकड़ा. इनके कब्जे से 65 हजार कैश व ताशपत्ती के अलावा 14 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पुलिस ने दावा किया कि ज्यादातर आरोपी प्राइवेट बैंकों के कर्मी और इनसे जुड़े लोग हैं. फाइनेंशियल ईयर एंडिंग के आखिरी दिन दो आरोपियों ने बैंक वर्क के नाम पर होटल में रूम बुक कराया और इनमें से कई लोग जुआ खेलने बैठ गए.

 

 

 

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एसीसीयू साइबर सेल व गंज पुलिस ने होटल में छापा मार दिया. रात को 12 बजे छापेमारी से होटल में हड़कंप मच गया. सभी आरोपियों को होटल से गंज थाने लाया गया. जुआ एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

 

एसीसीयू इंचार्ज परेश पांडेय के मुताबिक जॉइंट टीम के छापे में आरोपी शिव कुमार देवांगन कुशालपुर विनोबा भावे नगर, प्रदीप बनर्जी सरस्वती नगर पंडरी, देव नारायण मिश्रा वसुंधरा नगर थाना डीडी नगर, कुलेश्वर देवांगन चन्द्रशेखर नगर पुरानी बस्ती, देवराज पाल जोरा लाभांडी, प्रकाश तिवारी कांदुल मुजगहन, सौरभ तिवारी सुन्दर नगर, सचिन्द्र सिंह टीचर्स कालोनी कोटा, पुलकित कुमार, पंकज कुमार एवं लक्की निर्मलकर बजरंग चौक टिकरापारा, गिरफ्त में लिए गए. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी निजी बैंकों से जुड़े लोग हैं और वित्तीय वर्ष के अंत पर पार्टी रखी थी. इस दौरान कुछ कर्मी हिसाब-किताब का मिलान भी कर रहे थे. होटल के 209 नंबर के कमरे में काफी लोग जमा हो गए तो पुलिस के मुखबिरों तक सूचना पहुंच गई. रात में 12 बजे के बाद छापेमारी भी कर दी गई.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज मध्यान...

CG Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय...

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...