Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR CRIME : मवेशियों की तस्‍करी की आशंका में मारपीट, एक की मौत

RAIPUR CRIME: Fighting over suspicion of cattle smuggling, one dead

रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग में मवेशियों की तस्‍करी की आशंका में मारपीट मामले में एक और मौत हो गई। इस घटना में घायल सद्दाम ने आज दम तोड़ दिया।

बतादें कि बीते सात जून को आरंग में मवेशियों को ट्रक में भरकर ओडिशा बाजार बेचने ले जाते हुए तस्करी की आशंका के चलते दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। दो अन्‍य तस्‍करों ने बचने के लिए खाली नदी में छलांग लगाई।

इस घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई। तीसरा सद्दाम का निजी अस्पताल में इलाज जारी था, जिसकी आज मौत हो गई। दो अन्‍य मृतकों के नाम का नाम चांद मिया और गुड्डू खान हैं।

इस मामले में सद्दाम एकलौता गवाह था, उसका बयान भी अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। मामले की जांच के लिए एसआइटी का भी गठन किया गया था।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: