RAIPUR CRIME: Double murder of mother and daughter revealed in Khamtarai-Dharsiwa
रायपुर. राजधानी रायपुर के खमतराई और धरसींवा थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात हुई मां-बेटी की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस दोहरे हत्याकांड के आरोप में शिवानंदनगर निवासी भरत दास दीवान और उसकी महिला साथी अनिता लहरे को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने खुलासा किया कि हत्या अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के कारण हुई थी। आरोपी भरत और अनिता लिव इन रिलेशनशिप में थे और भरत का अवैध संबंध मृतका हमीदा बी के साथ था। हमीदा ने भरत से पैसे की मांग की थी, जिससे वह परेशान हो गया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर हमीदा को मारने की योजना बनाई।
हत्या के बाद भरत ने हमीदा की नाबालिग बेटी के साथ भी दरिंदगी की। बच्ची की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के बहाने वह उसे खमतराई ले गया और शव को एक सूखे नाले में फेंक दिया।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि भरत का पहले मृतका के घर के पास रहना और फिर अनिता के साथ लिव इन में रहना था। इसके कारण ही यह त्रिकोणीय संबंध और हत्या की योजना बनी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।