गणेश प्रतिमा विसर्जन विवाद पर रायपुर निगम की कार्रवाई, हटाए गए जोन कमिश्नर…
रायपुर। गणेश प्रतिमाओं को अपमानजनक तरीके से कुंड में विसर्जित करने पर जोन कमिश्नर को पद से हटा दिया गया है. मामले की जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद रायपुर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसके पहले ही तीन निगम कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने मामले में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मूर्ति विसर्जन के अपमानजक तरीके को लेकर पहले ही तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था. उसके बाद तत्काल जांच कमेटी गठित की गई. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ज़िम्मेदारी तय करते हुए ज़ोन कमिश्नर को नेतराम चंद्राकर को पद से हटाते हुए निगम कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.
इसके साथ कचरा गाड़ी से विसर्जन का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि ज़बरन अफ़वाह फैलाई गई. ऐसे अज्ञात लोगों पर एफ़आइआर दर्ज भी कराया जाएगा. विसर्जन कार्य के लिए जितने भी गाड़ियां लगी थी, उसमें एक भी कचरा गाड़ी नहीं है. वहीं मूर्ति खंडित होने पर कहा कि अगर एक अस्थायी विसर्जन कुंड बनाया गया है, जहाँ से मूर्ति को निकालते हैं तो कहीं न कहीं मूर्ति थोड़ा बहुत खंडित हो जाता है.