RAIPUR : BJP accused of opposing Sanatan, Congress surrounded the police station
रायपुर। सनातन धर्म और हिंदू आस्था के अपमान का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रविवार को कोतवाली और गोलबाजार थाने का घेराव किया। मकर संक्रांति के दिन अहमदाबाद में भगवान हनुमान को पतंग के रूप में उड़ाने की घटना और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के गौ माता को लेकर दिए बयान के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पवित्र पर्व पर हुई कथित घटना से हिंदू समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। वहीं, गौ माता को लेकर दिए गए बयान को भी सनातन परंपराओं के खिलाफ बताया गया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा लगातार सनातनी मान्यताओं का अपमान कर रही है।
थाना घेराव के दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल और विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
