chhattisagrhTrending Now

रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की गई भंग, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर। रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस की पूरी कमेटी, और विधानसभा अध्यक्षों को निष्क्रियता के आधार पर तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।

 

युवक कांग्रेस के प्रभारी महासचिव आदिल आलम खैरानी, और शहर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। मीडिया विभाग अध्यक्ष तुषार गुहा ने बताया कि लंबे समय से संगठन के कार्यक्रमों में पदाधिकारियों व विधानसभा अध्यक्षों की भागीदारी नहीं हो रही थी।

 

लगातार निष्क्रियता और पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने के कारण यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन में केवल सक्रिय, कर्मठ और निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि युवा कांग्रेस की ताकत और प्रभाव और अधिक मजबूत हो सके।

Share This: