RAIPUR CHOWPATTY CONTROVERSY : हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से मांगे गूगल मैप के दस्तावेज, बीजेपी नेता राजेश मूणत की याचिका पर सुनवाई
RAIPUR CHOWPATY CONTROVERSY: High Court asks for Google Map documents from the petitioner, hearing on the petition of BJP leader Rajesh Munat
बिलासपुर। रायपुर में नालंदा परिसर और साइंस कॉलेज मैदान के पास बनाई जा रही चौपाटी को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत की याचिका पर सुनवाई हुई। इस प्रकरण में राज्य सरकार की तरफ अदालत के समक्ष दलील पेश करके कहा गया कि याचिकाकर्ता ने अदालत के समक्ष जिस स्थान का ज़िक्र करते हुए चौपाटी निर्माण पर आपत्ति जताई है, वहां निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
छत्तीसगढ़ सरकार की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता को गूगल मैप के दस्तावेज प्रस्तुत करने निर्देश दिया है। अब इस प्रकरण में सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 जनवरी तय की गई है।