RAIPUR MINOR RAPE CASE : 65-year-old accused arrested, video shows police taking him away
रायपुर। राजधानी रायपुर में 9 साल की बच्ची से रेप के आरोपी 65 वर्षीय अब्दुल सज्जाद अंसारी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिस आरोपी को लेकर जाती दिख रही है। बुजुर्ग आरोपी ठीक से चल भी नहीं पा रहा था और लाठी के सहारे चलता नजर आया। पुलिस वाहन तक ले जाते वक्त मौजूद लोगों ने उसे देखकर नाराजगी जताई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब्दुल अंसारी ने अपने ही मोहल्ले की 9 साल की बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने का लालच देकर 5 दिनों तक रेप किया। आरोपी की मोहल्ले में चूड़ी की दुकान है, जहां वह बच्चों को चॉकलेट, नड्डा-मुर्रा भी देता था।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब 12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द से कराहती हुई जमीन पर लेटी मिली। नहलाने के दौरान चाची ने दर्द की वजह पूछी, तब बच्ची ने पूरी आपबीती बता दी। परिजनों ने तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे रोज अपने साथ घर ले जाता था, वहां कपड़े उतारकर गलत काम करता था और किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था। डर के कारण बच्ची चुप रही।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के पदाधिकारी पीड़ित परिवार के साथ थाने पहुंचे और आरोपी को फांसी देने की मांग की। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया।
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में बच्चियों से रेप के मामले करीब 50% तक बढ़े हैं। हर साल औसतन 1600 बच्चियां यौन अपराध की शिकार हो रही हैं।
