RAIPUR BREAKING : रायपुर में विदेशी युवक की संदिग्ध मौत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मचा हड़कंप

RAIPUR BREAKING: Suspicious death of a foreign youth in Raipur creates international uproar
रायपुर, 23 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर में सोमवार को साउथ अफ्रीकी मूल के 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले के रूप में हुई है। वह रायपुर मेट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने भारत आया था।
जानकारी के अनुसार, निकमबुले का इलाज आंबेडकर अस्पताल में चल रहा था, जहां 22 सितंबर को उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है।
इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत
निकमबुले को 19 सितंबर को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उसे अस्पताल पहुंचाया था, जो साउथ अफ्रीकन एंबेसी के निर्देश पर हुआ। सूत्रों के मुताबिक, युवक का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वह मानसिक रोग की दवाइयाँ ले रहा था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रायपुर आने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर उसका बैग चोरी हो गया था जिसमें उसकी दवाइयाँ थीं। बैग चोरी के बाद से ही उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो भी वायरल हुए थे जिनमें वह अजीब हरकतें करता दिखाई दिया था।
परिजनों और एंबेसी की भूमिका
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। इसके बाद साउथ अफ्रीकन एंबेसी ने दखल देते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन को उसे अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच और अंतरराष्ट्रीय ध्यान
देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगाई गई है ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या कहीं लापरवाही का मामला जुड़ा हुआ है।
इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचा है क्योंकि इसमें एक विदेशी नागरिक की मौत शामिल है। प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।
फिलहाल शव को सुरक्षित रखवाया गया है और आगे की कार्रवाई एंबेसी के निर्देश पर होगी। यह मामला राजधानी में चर्चा का विषय बना हुआ है।