![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/collage-49-1.jpg)
RAIPUR BREAKING: Sex racket busted in Raipur, 11 agents arrested
रायपुर। राजधानी रायपुर में देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का संचालन मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए किया जा रहा था।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
05-06 फरवरी 2025 की दरम्यानी रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड फ्लावर वैली, अमलीडीह के पास एक कार (सीजी/10/एफए/5046) तेज गति से चल रही थी। शराब के नशे में धुत चालक ने एक एक्टिवा सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने कार में सवार युवती और आरोपी भावेश आचार्य से पूछताछ की।
उज्बेकिस्तान से युवती को बुलाया गया था
जांच के दौरान युवती ने खुलासा किया कि वह उज्बेकिस्तान की निवासी है और जुगल कुमार नामक व्यक्ति के बुलावे पर देह व्यापार के लिए मुंबई से रायपुर आई थी। भावेश आचार्य ने इस रैकेट के सरगना जुगल कुमार से संपर्क कर 27,000 रुपये में इस युवती को बुलवाया था।
ऑनलाइन ऐप के जरिए चलता था रैकेट
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह Locanto ऐप के जरिए ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और रेट उपलब्ध कराता था। पुलिस ने इस गिरोह में संलिप्त अन्य एजेंटों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
तेलीबांधा पुलिस और साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें रवि ठाकरे, जागेंद्र उके उर्फ मोहन, बृजेश साहा, मोहम्मद साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक, दुर्गेश पनागर और मुख्य सरगना जुगल कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जुगल कुमार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया, जो घटना के बाद वहां फरार हो गया था।
होटलों में चलता था देह व्यापार
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी रायपुर के सरस्वती नगर क्षेत्र के एक होटल में भी देह व्यापार चला रहे थे। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
आगे की जांच जारी
पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने में जुटी है। इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।