रायपुर ब्रेकिंग: खनिज संसाधनों में मिलावट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस ने खनिज संसाधनों में मिलावट करने वाले गैंग का खुलासा किया है. वही इस मामले में गिरोह के हेमराज यादव और रवि वर्मा समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि छग की स्टील इंड्रस्ट्रीज से सप्लाई होने वाले सिलिको मैंगनीज की जगह पत्थर मिलाकर सप्लाई करते थे. जानकारी के मुताबिक हीरा फैरोलाइज लिमिटेड और आलोक फैरोलाइज कंपनी से नागपुर सप्लाई हुए माल में मिलावट का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी अब तक कई स्टील प्लांटों को करोड़ों का चूना लगा चुके है. गैंग में शामिल 2 मुख्य वाहन मालिक फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.