RAIPUR BREAKING : 42 डिग्री की धूप भी तोड़ नहीं पाई मनरेगा कर्मचारियों का हौसला, दंतेवाड़ा से पैदल पहुंचे राजधानी रायपुर

Even 42 degree sunlight could not break the encouragement of MNREGA employees, the capital Raipur reached on foot from Dantewada
रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के मनरेगा कर्मचारी पिछले कई दिनों से आंदोलन पर है। प्रदेशस्तर सहित सभी जिलों और ब्लॉकों में कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है।
अब यह प्रदर्शन और उग्र होता दिखाई दे रहा है। दंतेवाड़ा जिले से मनरेगा कर्मचारी पैदल मार्च करते हुए राजधानी रायपुर पहुंच रहे है। पदयात्रा के दौरान सभी कर्मचारी तिरंगा लिए रैली के रूप में आगे बढ़ रहे है।
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर से दंतेवाड़ा की दूरी 357 किलोमीटर है। 42 डिग्री की तपती गर्मी में ये कर्मचारी अपनी मांग पूरी कराने राजधानी के लिए पैदल निकते है।