Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR ACCIDENT UPDATE : 2 नहीं 5 की मौत, तेज रफ्तार SUV ट्रक से टकराई

RAIPUR ACCIDENT UPDATE : Not 2 but 5 dead, high speed SUV collides with truck

रायपुर। RAIPUR ACCIDENT NEWS राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। नेशनल हाईवे-53 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पहले इस हादसे में 2 लोगों की मौत की सूचना आई थी, लेकिन अब मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

RAIPUR ACCIDENT NEWS बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार SUV कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास हुई। हादसे में कार और ट्रक के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए।

संभावित कारण –

RAIPUR ACCIDENT NEWS प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कार का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। टायर फटने के बाद कार डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।

मौके पर पुलिस की कार्रवाई –

RAIPUR ACCIDENT NEWS घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के चलते नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने वाहनों को हटाकर खुलवाया। फिलहाल, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: