रायपुर ; राज्य शासन द्वारा शासकीय नवीन चिकित्सा महाविद्यालय और चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती के लिए 1041 पदों की मंजूरी प्रदान की गई है। इनमें चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में 616 पद और शासकीय मेडिकल कॉलेज में 425 पदों के लिए मंजूरी शामिल है। इस आशय का पत्र मंत्रालय महानदी भवन स्थित चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालक चिकित्सा शिक्षा को जारी कर दी गई है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य शासन द्वारा छात्रहित एवं जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया गया है। चन्दूलाल चन्द्राकार मेमोरियल हॉस्पिटल में अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में अस्पताल अधीक्षक और सहायक अस्पताल अधीक्षक के लिए एक-एक पद की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार प्रशासकीय अधिकारी, मेडिकल रिकार्ड ऑफिसर, कार्यालय अधीक्षक, मेडिको सोशल वर्कर, सहायक कार्यालय अधीक्षक, डायटिशियन और बॉयोकेमिस्ट के लिए एक-एक पद स्वीकृति प्रदान की गई है। सहायक ग्रेड-2 के लिए पांच पद, कैशियर और लेखापाल के लिए एक-एक पद, फार्मास्टि ग्रेड-2 के पांच पद, स्टुअर्ड के लिए एक पद, स्टोर कीपर के लिए दो पद, सहायक ग्रेड-3 के लिए पांच पद, दफ्तरी के लिए दो पद और भृत्य के लिए 5 पदों के लिए मंजूरी प्रदान की गई है।