रायपुर : राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने अपनी एवं समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और ईश्वर से उनके यशस्वी, दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। राज्यपाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री श्री मोदी का सदैव सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने कहा है कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा राष्ट्र सर्वोच्च शिखर पर स्थापित होगा और विश्व को नई दिशा देगा।