बिहार के 33 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ब्लू अलर्ट

Date:

पटना: मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार बिहार के 33 जिलों में बारिश की संभावना है. बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, पटना, गया, नालंदा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज और सारण समेत राज्य के 33 जिलों में बारिश हो सकती है.

आपको बता दें कि जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है. उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है. भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है.

चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है. जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है.

बता दें कि चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. तूफान को देखते हुए गुजरात के सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क रखा गया है. 17 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 18 टीमों को तैनात किया गया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...