Trending Nowशहर एवं राज्य

RAILWAY BOARD CEO : कौन हैं रेलवे बोर्ड के पहले दलित CEO सतीश कुमार ?

RAILWAY BOARD CEO: Who is Satish Kumar, the first Dalit CEO of Railway Board?

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (IRSME) अधिकारी सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ होंगे. वह रेलवे के 119 साल के इतिहास में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित अधिकारी हैं. सतीश कुमार के पास रेलवे में सेवा का तीन दशक से अधिक का अनुभव है. वह इससे पहले रेलवे महाप्रबंधक समेत कई शीर्ष पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. सतीश कुमार रेलवे बोर्ड की मौजूदा सीईओ जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे. वह 31 अगस्त को रिटायर हो रही हैं. सिन्हा ने एक साल पहले कार्यभार संभाला था. वह रेलवे बोर्ड की सीईओ बनने वाली पहली महिला थीं.

एमएनआईटी, जयपुर से किया है बीटेक –

IRSME अधिकारी सतीश कुमार ने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT), जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंक में बीटेक किया है. इसके साथ उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से ऑपरेशन मैनेजमेंट एवं साइबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया है. सतीश कुमार 1986 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (IRSME) अधिकारी हैं. उन्होंने मार्च 1988 में रेलवे ज्वाइन किया था.

रेलवे के लिए बनाई फॉग सेफ डिवाइस –

सतीश कुमार की शुरुआती पोस्टिंग सेंट्रल रेलवे के झांसी डिवीजन और बनारस डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) शामिल थे. इसके बाद उन्होंने उत्तर-पूर्वी रेलवे, गोरखपुर और और पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स में काम किया. इन दोनों डिवीजन की परिचालन क्षमता बढ़ाने में अहत भूमिका निभाई. सतीश कुमार का एक महत्वपूर्ण योगदान फॉग सेफ डिवाइस पर उनका काम है. यह उनका ऐसा इनोवेशन है, जिससे कोहरे की स्थिति में भी ट्रेनों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित हो सका.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: