CG LAND FRAUD : Former SDM-Patwari tightened grip in Jindal land scam
रायगढ़, 26 नवंबर 2025। रायगढ़ में जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड की जमीन का फर्जी सौदा करने वाले पूर्व एसडीएम अशोक कुमार मार्बल और पटवारी परमेश्वर नेताम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अदालत ने सुनवाई के बाद दोनों अधिकारियों सहित फर्जीवाड़े में शामिल 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना और चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा के पूर्व एसडीएम अशोक कुमार मार्बल और पटवारी परमेश्वर नेताम ने ग्राम झींकाबहाल की 0.773 हेक्टेयर भूमि, जो जिंदल पावर के नाम दर्ज थी, के राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर बिहारी पटेल को मालिक दिखाया। इसी आधार पर बिहारी पटेल ने 23 जनवरी 2018 को जमीन को 11.84 लाख रुपये में लैलूंगा के व्यापारी अशोक कुमार अग्रवाल को बेच दिया और रजिस्ट्री भी कराई।
जब खरीदार ने 15 सितंबर 2023 को ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक किया, तो जमीन का नाम वेणूधर वल्द ईश्वर के नाम दर्ज मिला। जांच में पता चला कि वर्ष 2017 में यह जमीन जिंदल पावर लिमिटेड के नाम पर ही थी और बिहारी पटेल के नाम पर कभी दर्ज नहीं हुई।
अदालत ने 8 पृष्ठों के आदेश में पूर्व एसडीएम अशोक कुमार मार्बल, पटवारी परमेश्वर नेताम, विक्रेता बिहारी पटेल और गवाह सुरेन्द्र गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज करने और पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया। इस मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और फर्जीवाड़े की पूरी प्रक्रिया को उजागर किया है।
