RAIGADH TRUCK ACCIDENT : ट्रक ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 12 घायल

RAIGADH TRUCK ACCIDENT : Truck hits five vehicles, 3 dead, 12 injured
रायगढ़ 21 अप्रैल 2025। RAIGADH TRUCK ACCIDENT मुंबई-पुणे हाईवे पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना रायगढ़ के खोपोली के पास बोरघाट क्षेत्र में हुई, जहां तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी।
RAIGADH TRUCK ACCIDENT हादसा रविवार रात करीब 11 बजे उस वक्त हुआ, जब पुणे से मुंबई की ओर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने हाईवे पेट्रोल वाहन समेत अन्य चार गाड़ियों को कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस, लोनावाला और खंडाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
RAIGADH TRUCK ACCIDENT घटना में घायल 12 लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें इलाज के लिए पनवेल, खोपोली और लोनावाला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के चलते कुछ समय तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया।
RAIGADH TRUCK ACCIDENT हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई के चेंबूर इलाके में बीएमसी का कचरा ट्रक पलट गया था, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई थी और दो अन्य घायल हुए थे।