RAID BREAKING: ED raids 15 places, land case in lieu of job, trouble for Lalu Yadav and family increased
डेस्क। लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (10 मार्च) को दिल्ली और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की. जानकारी है कि ईडी की टीम ने दिल्ली में लालू यादव की बेटियों के घर पर भी रेड मारी है. इसी के साथ पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक के अबू दोजाना के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है और छापेमारी जारी है. पूर्व MLA अबू दोजाना पेशे से बिल्डर हैं.
जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अभी दो दिन पहले सीबीआई की टीम ने लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी. वहीं शुक्रवार को ईडी ने दो राज्यों में छापेमारी कार्रवाई की है. जानकारी है कि लालू यादव की तीन बेटियों के घर भी रेड की गई है. हेमा, रागिनी और चंदा का घर दिल्ली में है, जिनके घर पर ईडी की टीम मौजूद है. सूत्रों की मानें तो बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है.

