RAID BREAKING : कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के दिल्ली से मुंबई तक 7 ठिकानों पर CBI रेड

CBI raid on 7 locations of Congress leader Karti Chidambaram from Delhi to Mumbai
डेस्क। केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की तरफ से पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर मंगलवार की सुबह से ही छापेमारी की जा रही है. कार्ति के घर और ऑफिस समेत कई जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित लेन-देन और पैसा भेजने पर नया मामला दर्ज किया है. मुंबई, दिल्ली और तमिलनाडु में सात जगहों पर तलाशी ली जा रही है.
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि कार्ति चिदंबरम और उनके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्ति चिदंबरम ने चाइनीज कंपनी के लोगों को अपने प्रभाव से वीजा दिलवाया था. इस वीजा के बदले 50 लाख रुपए लेने का आरोप है. उस समय उनके पिता केंद्रीय गृह मंत्री थे. साल 2011 का यह मामला है. इधर, सीबीआई छापेमारी के बाद कार्ति चिदंबरम ने केन्द्रीय जांच एजेंसी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इसकी गिनती ही भूल गया कि कितनी बार यह छापेमारी हुई है. अवश्य इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए.