Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का एक्शन मोड, 07 राज्यों के 53 ठिकानों पर तलाश जारी

Raid BREAKING: Action mode of Income Tax Department in Uttar Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh, search continues at 53 locations in 07 states

नई दिल्ली। एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हमलावर है तो दूसरी तरफ केंद्रीय एजेंसियां भी एक्शन में हैं. दिल्ली में सीबीआई के एक्शन के बाद अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग एक्शन मोड में है. आयकर विभाग ने 7 राज्यों में छापेमारी की है.

बताया जा रहा है कि राजनीतिक फंडिंग को लेकर ये छापेमारी की गई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के घर पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है. हुसैनगंज के छितवापुर इलाके में उनका आवास है.

वहीं, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. राजेन्द्र यादव के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं. वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर आईटी की रेड जारी है.

राजस्थान सरकार में गृह विभाग के राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव एजुकेशन समेत कई व्यवसाय से जुड़े हैं. उनके 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. अशोक गहलोत के करीबी मंत्रियों में गिने जाने वाले राजेन्द्र यादवन से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया है कि यह छापेमारी मिल डे मिल और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां की जा रही है.

बताया जाता है कि सबसे ज्यादा 37 ठिकानों पर छापेमारी जयपुर और कोटपुतली में की जा रही है. जयपुर में निर्माता और सप्लायर के घर, फैक्ट्री, कार्यालय, गोदाम और कोटपुतली में सहयोगियों के ठिकानों पर जांच चल रही है. इसे साथ ही इनके सहयोगियों के दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में सात और उत्तराखंड में एक ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है.

250 से ज्यादा आयकर कर्मी शामिल –

छापेमारी में आयकर विभाग के 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इनके सहयोग के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के जवान भी लगाए गए हैं. गौरतलब है कि पौष्टिक आहार के निर्माता और सप्लायर मध्य प्रदेश में पौष्टिक आहार के वितरण में दागदार रह चुका है. यह मामला साल 2018 का बताया जा रहा है.

राजनीतिक फंडिंग का शक –

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को इस तरह की जानकारी मिली है कि ठेके लेकर बड़ा घालमेल किया जा रहा था. ठेकों को लेकर यह चर्चा भी है कि इसमें तत्कालीन राज्य सरकारों का हाथ रहा है जिसके एवज में राजनीतिक फंडिंग की जाती है.

आयकर विभाग की टीमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और लखनऊ के साथ ही दिल्ली, गुजरात, हरियाणा के गुरुग्राम और छत्तीसगढ़ की राजधानी जयपुर में भी रेड कर रही हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी जयपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. आरके गुप्ता के घर ऐश्वर्या किंगडम, उर्ला के लविस्टा स्थित अग्रवाल ब्रदर्स की स्टील और पॉवर फैक्ट्री, मुकेश अग्रवाल के साथ ही नटवर तेरिया और CA अनिल अग्रवाल के रायगढ़ स्थित ठिकानों पर भी रेड चल रही है.

Share This: