RAHUL GANDHI IN CG : भाजपा आदिवासी शब्द का इस्तेमाल नहीं करती, क्योंकि जंगल, जल और जमीन वापस लौटानी पड़ेगी – राहुल गांधी

RAHUL GANDHI IN CG: BJP does not use the word tribal, because forests, water and land will have to be returned – Rahul Gandhi.
जगदलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ये (भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से बर्ताव करते हैं। इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है।
आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं।” राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा इस (आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।”
LIVE: Public Meeting | Jagdalpur, Chhattisgarh https://t.co/aOwMmNDOmK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2023