RAHUL GANDHI : आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती – राहुल गांधी

Date:

RAHUL GANDHI: If not today then tomorrow truth would have won – Rahul Gandhi

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने प्रेस वार्ता की. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश भी मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ तल्ख टिप्पणियां की भी, लेकिन राहुल गांधी ने बहुत ही सपाट अंदाज में अपनी बात रखी. उन्होंने इस फैसले को सच की जीत बताया और सभी को धन्यवाद किया, जो इस परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे.

‘सत्यमेव जयते की जीत’ –

बता दें कि, कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक मनु सिंघवी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मलिकार्जुन खड़गे शामिल हुए. खड़गे ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है. सत्यमेव जयते… सत्य की जीत हो गई. डेमोक्रेसी की जीत हो गई.

उन्होंने कहा कि ‘केवल राहुल गांधी की जीत नहीं है, सारे भारत की जनता की जीत है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत. अभी संविधान जिंदा है, न्याय मिल सकता है. यह आम लोगों का जीत है. लोक तंत्र और जनता की जीत है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह लोकतंत्र, संविधान की जीत और सत्यमेव जयते वाले ध्येय वाक्य की जीत है. ‘

‘अभी संविधान जिंदा है’ –

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि ऐसे कम ही मौके होते हैं कि हमारी कोई बात पॉजिटिव जाए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है, मैं उसका तहेदिल से स्वागत करता हूं. इस फैसले के बाद यह साबित हो गया कि अभी संविधान जिंदा है. यह फैसला इसका उदाहरण है कि अभी न्याय मिल सकता है. यह सिर्फ राहुल गांधी की जीत नही, जनता की जीत है. संविधान के उसूलों की जीत है. इस फैसले से देश को बहुत बड़ा फायदा हुआ है.

जो सच के लिए लड़ता है, देश की मजबूती के लिए लड़ता है, युवाओं के लिए बात रखता है, महंगाई के लिए लड़ता है. लोगों को जागरूक करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलकर गरीबों, बच्चों, डॉक्टर, इंजीनियर से मिलता है. उन सभी की दुआ साथ है और यह लोगों की जीत है.

‘देखते हैं सदस्यता बहाली में कितना समय लेते हैं’ –

इसके साथ ही खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने में सिर्फ 24 घंटे का समय लगा. 24 घंटे में सबकुछ हुआ. उन्होंने कहा कि अब देखते हैं बहाली कितनी देर में होती है. शायद रात तक कर दें, या अभी कर दें, कितना वक्त लेते हैं, हम देखेंगे और इंतजार करेंगे. मैं इतना कहूंगा कि ये लोगों की जीत है, ये नागरिकों की जीत है, और वायनाड के लोगों की जीत है.’

राहुल गांधी ने संक्षेप में रखी अपनी बात –

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने बहुत ही संक्षेप में अपनी बात रखी. उन्होंने कम शब्दो में सिर्फ इतना कहा कि ‘आज नहीं तो कल, नहीं तो परसों सच की जीत होती.’ जो भी हो कि मेरा रास्ता क्लियर है, मेरा क्या काम है, मुझे क्या करना है, उसके लिए मेरे दिमाग में क्लियरिटी है. इसके साथ ही जनता के सपोर्ट का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हुए अपनी बात समाप्त की.’

अभिषेक मनु सिंघवी ने दिए सवालों के जवाब –

प्रेस वार्ता में राहुल गांधी के बोलने के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि लगभग 13 करोड़ लोगों का समुदाय है, राहुल गांधी ने जो बात कही थी, इनमें से कोई भी ये मानहानि डाल सकते हैं, ये मोरल turpitude है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि दो साल की सजा मोरल turpitude है. ये अपराध दो निजी व्यक्तियों के बीच है. केरल से कश्मीर, असम से गुजरात कोई भी शिकायत कर सकता है, लेकिन ऐसा कैसा समुदाय है कि सिर्फ भाजपा का व्यक्ति ही शिकायत करता है.

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG TRANSFER BREAKING: वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 कर्मचारियों का हुआ तबादला

CG TRANSFER BREAKING: रायपुर। राज्य शासन के वाणिज्यिक कर...

CG Naxalites Surrender: 47 लाख के 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई घटनाओं में थे शामिल

CG Naxalites Surrender: धमतरी। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान...

Raipur Police Commissioner: IPS डॉ. संजीव शुक्ला ने संभाला पुलिस आयुक्त का पदभार

Raipur Police Commissioner: रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर...