Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

RAHUL DEFAMATION SC : राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार – “अगर सच्चे भारतीय होते तो ऐसा न कहते”

RAHUL DEFAMATION SC : Supreme Court reprimands Rahul Gandhi – “If you were a true Indian, you wouldn’t have said this”

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर की गई कथित टिप्पणी के चलते खुद पर लगे मानहानि मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने राहुल से कड़े सवाल पूछे और उनकी बातों पर आपत्ति जताई।

जस्टिस दीपांकर दत्ता ने पूछा, “आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया? अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा बयान नहीं देते।” अदालत ने यह भी सवाल उठाया कि “आप विपक्ष में हैं तो संसद में सवाल क्यों नहीं पूछते, सोशल मीडिया पर क्यों कहते हैं?”

राहुल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है और इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल राहुल गांधी को राहत दी है और निचली अदालत में चल रही मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। अब मामले की अगली सुनवाई 3 हफ्ते बाद होगी।

 

 

Share This: