Trending Nowदेश दुनिया

हाई अलर्ट’ पर पुतिन की न्यूक्लियर फोर्स! रूस के पास करीब 6,000 परमाणु हथियार, जानिए कितना नुकसान पहुंचा सकता है एक बम

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है, लेकिन ये युद्ध परमाणु युद्ध की तरफ रुख करता नज़र आ रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रविवार को Nuclear Deterrent Force को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. पुतिन के इस आदेश से दुनिया पर परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है. रूस ने अपने परमाणु बलों (Nuclear Deterrent Force) को अलर्ट पर रखा है और उन्हें युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रहने को कहा है. Nuclear Deterrent Force यानी परमाणु हमलों और ऐसे हमलों से बचाने वाली टुकड़ी. इनमें इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) शामिल हैं, जिनकी रेंज 5,000 से अधिक है और इन्हें परमाणु हथियारों का इस्तमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.रूसी परमाणु बलों पर दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक, पावेल पॉडविग ने कहा, ‘युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रहने का क्या मतलब है? निश्चित रूप से यह बताना मुश्किल है, लेकिन इसका मतलब यह हो सकता है कि परमाणु कमांड और कंट्रोल सिस्टम को शुरुआती आदेश दे दिए गए हैं.’ पोडविग ने कुछ ट्वीट्स करके समझाने की कोशिश की, ‘मैं जानताहूं कि सिस्टम कैसे काम करता है, पीकटाइम में यह भौतिक रूप से लॉन्च ऑर्डर ट्रांसमिट नहीं कर सकता, क्योंकि सर्किट ‘डिस्कनेक्ट’ होते हैं. इसलिए अगर कोई लॉन्च ऑर्डर जारी किया जाता है, तो कमांड ऑथॉरिटी सिस्टम को काम करने की स्थिति में ला सकती है, तारों को जोड़ा जाता है. एक प्रोटोकॉल भी है जो इस सिस्टम को तबाही मचाने से रोकता है.’मॉस्को ने मिलिट्री बेस पर किया बड़ा हमला, 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों की मौत ये हैं रूस की परमाणु क्षमताएं अनुमानों के मुताबिक, रूस के पास करीब 6,000 परमाणु हथियार हैं, जो अमेरिका की तुलना में थोड़ा ज़्यादा हैं. अमेरिका के पास 5,000 हथियार हैं, जिनमें से 1,500 से ज़्यादा तो तैयार स्थिति में हैं. वहीं, यूक्रेन के पास कोई परमाणु हथियार नहीं है. आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के मुताबिक, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान, चीन, इज़राइल और उत्तर कोरिया जैसे देशों के पास कुल मिलाकर 1,000 से अधिक परमाणु हथियार हैं. इससे रूस की ताकत का साफ तौर पर पता चलता है. यूके और फ्रांस के पास अपने खुद के परमाणु हथियार हैं. जबकि नाटो के सदस्य देशों के पास भी यूरोप में परमाणु ठिकाने हैं.कही यह बात रूस के परमाणु हथियारों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है- टैक्टिकल, ऑपरेशनल टैक्टिकल और स्ट्रैटिजिक. इनमें भूमिगत मिसाइलें, पनडुब्बी से लॉन्च होने वाले और हवा में लॉन्च होने वाले हथियार शामिल हैं. रूस नए और सबसे आधुनिक परमाणु हथियारों में निवेश करता रहा है. हम आपको उन नए जमाने के परमाणु हथियारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हाल ही के सालों में विकसित किया गया है.

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: