CG NEWS : पुष्पा स्टाइल में गांजा तस्करी! ट्रक में बना था सीक्रेट चैंबर, 120 किलो माल जब्त

CG NEWS : Ganja smuggling in Pushpa style! A secret chamber was built in the truck, 120 kg of goods seized
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर तस्करी कर रहे दो तस्करों को दबोच लिया है। पुलिस ने ट्रक से 120 किलो गांजा बरामद किया है, जिसे गुप्त चैंबर में छिपाकर उड़ीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था।
गांजा ट्रक के सीक्रेट चैंबर में मिला
चिल्फी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि RJ नंबर के ट्रक से गांजा राजस्थान के कोटा भेजा जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को रोका और सख्त तलाशी के बाद ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच बने गुप्त चैंबर से गांजे के 115 पैकेट बरामद किए, जिनका कुल वजन 120 किलो निकला।
2 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं :
अकरम खान (37 वर्ष)
पप्पू सिंह (32 वर्ष)
दोनों आरोपी राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से कोटा ले जा रहे थे।
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
इस कार्रवाई में चिल्फी पुलिस के निरीक्षक उमाशंकर राठौर और उनकी टीम की सतर्कता सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवाई ने टीम को बधाई दी और बताया कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।