मनोरंजनTrending Now

रजनीकांत की फिल्म के प्रोड्यूसर की संदिग्ध हालत में मौत, मकान में फंदे से लटके

नई दिल्ली। साउथ सिनेमा (South Cinema) से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी (filmmaker K P Chowdhary) ने आज यानी सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म मेकर गोवा (Goa) गए हुए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि उन्हें उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में फंदे से लटके पाया गया है।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। शुरुआती कार्रवाई के अनुसार आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। फिल्म निर्माता ने 44 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने मीडिया को बताया कि तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत ‘कबाली’ के निर्माण के लिए जाने जाने वाले केपी चौधरी का शव सिओलिम गांव में किराए के मकान में मिला। उन्होंने बताया कि अंजुना पुलिस स्टेशन की सिओलिम चौकी को मौत की सूचना मिली है और आगे की जांच जारी है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: