Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा कल बिलासपुर में, यहां देखें ट्रैफिक रूट और पार्किंग चार्ट

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 सितंबर को बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान (सरकंडा) में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर के लिए टायवर्टेट ट्रैफिक रूट जारी किया है। चार्ट के अनुसार इसके लिए ट्रैफिक रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था तय की गई है।

Prime Minister Narendra Modi: ट्रैफिक रूट

1.कोरबा-सीपत से आने वाले लोग के वाहन- मोपका तिराहा, छठ घाट पुल, गुरु नानक चौक या आर0के0 नगर तिराहा से लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे।

2.मोपका से सरकंडा की ओर जाने वाले वाहन- आरके नगर तिराहा से अपोलो रोड चिंगराज ,शनीचरी,अमरैया चौक, रामायण चौक, चातीडीह चौक,मुक्तिधाम रोड सीपत चौक से सरकंडा रोड में शामिल होंगे।

3.सरकंडा से मोपका की ओर जाने वाले वाहन- सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड या चटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरिया चौक ,शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आर0के0 नगर तिराहा होते हुए मोपका का रोड में शामिल होंगे

4.रतनपुर कोनी की ओर से आने वाले लोगों के वाहन- तुर्कडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु का उपयोग कर सकरी मंगला से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे।

 

 

Prime Minister Narendra Modi: पार्किंग व्यवस्था

1.रायपुर रोड एवं जिला मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले- NH से सकरी बाईपास से सेंदरी दुर्गा तुर्काडीह होकर शहर प्रवेश कर, महामाया चौक होते हुए,अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट अकादमी में अपना वाहन पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे ( P➖07 मुताबिक डायग्राम मुताबिक मैप अनुसार पार्किंग सेवा)

2.जिला कोरबा एवं जीपीएम, रतनपुर, पाली, कटघोरा की ओर से- कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंडरी तुर्काडीह, महामाया चोक होते हुए, अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी P 07 में वाहन पार्किंग करेंगे।

3.जिला जांजगीर सारंगढ़, रायगढ़, सीपत से आने वाले वाहन- महमंद,गुरु नानक चौक, मोपका तिराहा, आरके तिराहा होते हुए बहतराई स्टेडियम, बिलियेंट पब्लिक स्कूल, बिजोरी स्कूल मैदान में P- 03,04,05,06 अपना वाहन पार्किंग करेंगे।

4.शहर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन एवं प्रिंट ,सोशल मीडिया के पत्रकार बंधु के लिए आने वाले वाहन➖P 02 “खेल परिसर” (थाना सरकंडा के सामने वाले मार्ग) में अपने कार वाहन पार्किंग कर सकेंगे।

5.सीएमपीडीसी मैदान में Vip कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जाएगा।

(भारी वाहन एवं बिल्डिंग मटेरियल संबंधी समस्त वाहन वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।)

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: