Trending Nowशहर एवं राज्य

राष्ट्रपति चुनाव: छग में 100 फीसदी हुई वोटिंग, सील किया गया मतपेटी

रायपुर। राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज छत्तीसगढ़ में भी वोट डाले गए। छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसके लिए बूथ बनाया गया था। यहां शाम 5 बजे तक वोटिंग के लिए समय निर्धारित था, लेकिन यहां समय से पहले ही 100 फीसदी वोटिंग पूरी हो गई। मतदान सुबह 10 बजे शुरू होते ही सबसे पहला वोट BJP विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने डाला। सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डा. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के 71 विधायकों, भाजपा के 14 और जोगी कांग्रेस-बसपा के सभी 5 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान शतप्रतिशत पूर्ण होते ही मतपेटी सील कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक आज रात की फ्लाइट से मतपेटी दिल्ली रवाना की जाएगी। इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आई मतपेटी को विधानसभा के समिति कक्ष-2 में बने मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी. दयानंद की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारियों ने सुबह स्ट्रांग रूम से मतपेटी को पूरी सुरक्षा के बीच निकालकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। इस दौरान कांग्रेस विधायक मोहित केरकेट्टा और भाजपा के विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी उम्मीदवारों के एजेंट के रूप में मौजूद रहे। दोनों विधायकों को पहले मत पेटी को बक्से से निकाल कर खाली होने को पुष्टि के लिए दिखाया गया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी को टैग और फ्लैग लगा कर सील किया। इस से पहले दोनों उपस्थित विधायकों और निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी के सीलिंग टैग पर हस्ताक्षर भी किए।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: