शहर एवं राज्यTrending Now

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम और ट्रेनों में अफरा-तफरी

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025: Jam and chaos in trains due to crowd of devotees

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। बस, निजी वाहन और ट्रेन से पहुंचने वाले यात्रियों को भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है।

जाम और ट्रेनों में भीड़ बनी परेशानी

प्रयागराज के आसपास के जिलों जैसे बनारस, कानपुर, फतेहपुर, कटनी, सतना और रीवा के रेलवे स्टेशन खचाखच भरे हुए हैं। यात्रियों को स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। जिनका टिकट कन्फर्म है, उन्हें भी सीट नहीं मिल रही, जबकि सेकेंड और थर्ड एसी कोच भी जनरल डिब्बे की तरह भीड़ से भरे हुए हैं।

लगेज कंपार्टमेंट में घुस रहे यात्री

ट्रेनों में सीट न मिलने के कारण कई यात्री लगेज कंपार्टमेंट में सफर करने को मजबूर हैं, जिससे रेलवे अधिकारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सुविधाओं से असंतुष्ट यात्री

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं और बच्चों को अंदर जाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि सड़क मार्ग पर लंबा जाम लगा होने के कारण उन्होंने ट्रेन से सफर करने का विकल्प चुना, लेकिन यहां भी स्थिति खराब है।

रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 15 किमी लंबा जाम

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे रीवा से प्रयागराज मार्ग तक भारी जाम लगा हुआ है। चाकघाट से सोहागी घाटी गढ़ तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन को चाकघाट, श्रीयुत कॉलेज गंगेव और बेला में वाहनों को रोकना पड़ा है।

संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद

बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज के संगम स्टेशन (दारागंज) को 9 फरवरी से 14 फरवरी की रात 12 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें यात्रियों को वैकल्पिक स्टेशन का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है, लेकिन यात्रियों को अभी भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: