Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका, इलाके की नाकाबंदी कर जांच मे जुटी पुलिस 

Date:

Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाका (Bansi Sweets Dhamaka) हुआ है। यह धमाका आज सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को पीसीआर कॉल से मिली है।

बताया जा रहा है कि मिठाई दुकान के सामने रेहड़ी वाले के करीब में यह धमाका हुआ है। जिस जगह पर धमाका हुआ है, उससे कुछ कदम पर ही एक स्कूल भी है।

प्रशांत विहार में क्राइम ब्रांच के कार्यालय के पास धमाके के बाद पुलिस (Delhi Police) ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सफेद पाउडर भी मिला है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ के पास हुआ ब्लास्ट

धमाका प्रशांत विहार के वीर सावरकर पार्क (Veer Savarkar Park) के फुटपाथ के पास हुआ है। धमाके में वाहन चालक को मामूली चोट लगी है। यहां पर वीर सावरकर पार्क के पास ही में सेंट मारग्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल है।

एक महीने पहले भी हो चुका धमाका

बता दें इससे पहले इसी साल अक्टूबर महीने में ही दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-14 के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास तेज धमाका हुआ था। उस घटना की जांच दिल्ली पुलिस आतंकी समेत सभी पहलुओं पर कर रही है।

धमाके से दुकानों और कारों के शीशे टूटे

धमाका ऐसा था कि तीन-चार किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और करीब 20 मिनट तक हवा में सफेद धुएं का गुबार फैला रहा। धमाके से आसपास की कई दुकानों, कार्यालयों व कारों के शीशे टूट गए।

धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और साइबर विंग की टीमें पहुंची थीं।

इसके अलावा फोरेंसिक लैब की टीमें एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता को भी जांच के लिए बुलाया गया। धमाके में विस्फोटक के इस्तेमाल का पता चलने पर NSG व NIA की टीमों को भी बुलाया गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...