Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और एलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायगढ़ और रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के एक दो स्थानों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव जिलों के एक दो जगहों में भी भारी से अति भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Share This: