Trending Nowशहर एवं राज्य

POOJA SPECIAL TRAIN : दुर्ग-अमृतसर और बिलासपुर-हड़पसर के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू

POOJA SPECIAL TRAIN: Special train service started for Durg-Amritsar and Bilaspur-Hadapsar.

बिलासपुर/रायपुर। रेलवे दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य 2 फेरे और बिलासपुर- हडपसर (पुणे) के मध्य एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 एवं 10 नवंबर तथा अमृतसर से 9 एवं 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी।

08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 14.05 बजे, पेंड्रारोड 15.42 बजे, अनूपपुर 16.25 बजे, शहडोल 17.12 बजे, कटनी मुड़वारा 21.05 बजे, दमोह 22.45 बजे, सागर 23.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 01.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 07.28 बजे, आगरा केंट 09.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 14.25 बजे, अंबाला केंट 18.05 बजे, ढंडारी कला 19.42 बजे, जालंधर 22.00 बजे होते हुए 00.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 01.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर 02.55 बजे, ढंडारी कला 04.15 बजे, अंबाला केंट 05.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा केंट 14.58 बजे, ग्वालियर 17.28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 20.35 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 00.08 बजे, सागर 01.15 बजे, दमोह 02.20 बजे, कटनी मुड़वारा 04.05 बजे, शहडोल 06.40 बजे, अनूपपुर 07.25 बजे, पेंड्रारोड 08.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे, रायपुर 12.55 बजे होते हुए 14.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 02 जनरल, 12 स्लीपर, 02 एसी-III कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

इसी तरह से बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ 8 नवंबर को रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर से 14.00 बजे रवाना होकर रायपुर 15.30 बजे ,दुर्ग 16.25 बजे, गोंदिया 18.21 बजे, नागपुर 20.40 बजे, बडनेरा 23.35 बजे, अकोला 00.45 बजे, भुसावल 03.00 बजे, मनमाड़ 05.35 बजे, कोपरगांव 06.35 बजे, अहमदनगर 08.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए 9 नवंबर को हड़पसर 13 बजे पहुंचेंगी ।

वापसी में हड़पसर से 08296 नंबर के साथ 09 नवंबर को 15.00 बजे रवाना होगी । यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 15.50 बजे, अहमदनगर 17.30 बजे, कोपरगांव 19.12 बजे, मनमाड़ 20.30 बजे, भुसावल 00.05 बजे, अकोला 02.25 बजे, बडनेरा 04.55 बजे, नागपुर 08.20 बजे, गोंदिया 09.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 13.45 बजे होते हुए दिनांक 10 नवंबर 2024 को 15.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 शयनयान 02 एसी-थ्री, एवं 02 एसी-2 सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: