POLITICS BREAKING: Sukhu government in danger, Virbhadra Singh’s son Vikramaditya Singh resigns
वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैंने प्रियंका गांधी औरमल्लिकार्जुन खड़गे को इस बारे में बता दिया है. उन्होंने कहा कि कभी–कभी कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं और वर्तमान हालात को देखते हुएमैं इस सरकार में नहीं रह सकता हूं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमने हमेशा कांग्रेस आलाकमान का सम्मान किया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सम्मानकिया है, लेकिन विधायकों की शिकायत का समाधान नहीं हुआ, ये विधायकों की अनदेखी का ही नतीजा है कि हम राज्यसभा चुनावहारे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी निष्ठा पार्टी के साथ है, इसलिए खुलकर बोल रहा हूं.
पंचकूला से शिमला के लिए रवाना हुए कांग्रेस के बागी विधायक –
हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के जिन छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को अपनावोट दिया था. उन विधायकों को बीजेपी ने हरियाणा के पंचकूला में ठहराया था, अब विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिएवो विधायक शिमला के लिए रवाना हो गए हैं.

