Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : भाजपा से नाराज पूर्व सीएम उमा भारती, शिवराज की चुनाव से पहले बढ़ी मुसीबत

POLITICS BREAKING: Former CM Uma Bharti angry with BJP, Shivraj’s troubles increase before elections

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा की अनुमति से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लेने के लिए नहीं बुलाया गया.

इस यात्रा में न बुलाए जाने पर पर उमा भारती ने कहा,”हो सकता है कि वे (भाजपा नेता) घबरा गए हों. उन्हें कहा, ”उन्हें लगता है कि अगर मैं वहां रहूंगी तो पूरी जनता का ध्यान मुझ पर होगा.”

उमा भारती ने कहा, ”अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी (2020 में) सरकार बनाने में मदद की, तो मैंने भी उन्हें (2003 में) बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद की,”. उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला.

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें (सिंधिया) भतीजे के रूप में मानती हूं, लेकिन कम से कम मैं यात्रा के शुभारंभ पर आमंत्रित किए जाने के योग्य तो थी ही.भले ही मैं वहां नहीं जाती. फिर भी बीजेपी के लिए प्रचार करूंगी और वोट मांगूंगी.” पार्टी आगामी चुनाव में जीत हासिल करेगी,”

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: